logo

बजट सत्र : सरकार का दावा, झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 7 हजार रुपये तक पहुंची

VIDHANSABHA8.jpeg

रांची 

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में दावा किया कि राज्य में अब प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 7 हजार 27 रुपया तक पहुंच गयी है। उन्होंने आगे कहा, चंपाई सोरेन सरकार आज के बारे में ही नहीं कल के बारे में भी सोचती है। अब तक बजट की 70 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी है। बता दें कि वित्त मंत्री सामान्य बजट पर चर्चा के दौरान सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ये बजट पिपुल्स बजट है। मतलब गरीब लोगों का बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक राज्य सरकार बजट का 70 प्रतिशत से ज्यादा पैसा खर्च कर चुकी है। मार्च माह खत्म होने तक ये आंकड़ा 91 से 92 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। 

पुरानी कहावत से की शुरुआत 

वित्त मंत्री ने सरकार के उत्तर की शुरुआत के पुरानी कहावत से की। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति गरीब है क्योंकि वो गरीब है। हिंदुस्तान गरीब है क्योंकि वो गरीब है। कहा, जब राज्य अलग हुआ, तो झारखंड धनी है। लेकिन यहां के लोग गरीब जैसा कहा गया। वित्त मंत्री ने कहा कि हर सरकार को अपने काम की समीक्षा खुद करनी चाहिए। उऱांव ने आगे बताया कि पहले राज्य में पेंशन धारियों की संख्या 24 लाख थी। 50 साल की उम्र में पेंशन की योजना शुरू होने के बाद अब राज्य में 48 लाख तक पेंशन के लाभुकों की संख्या पहुंचने का अनुमान है। .

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn